
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। राजकीय पशु चिकित्सालय-देवरिया सदर के परिसर में निर्माणाधीन मार्डन वेटनरी पाली क्लीनिक,देवरिया का जिलाधिकारी दिव्या मितल द्वारा शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पार्ट-ए का कार्य पूर्ण हो चुका है, निर्माणाधीन पार्ट-बी का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने हेतु जिलाधिकारी महोदया द्वारा निर्देशित किया गया। निर्माण कार्य हेतु 865,66 लाख की धनराशि के सापेक्ष 679.70 लाख प्राप्त हुआ है,जिसका व्यय कार्यदायी संस्था द्वारा कर लिया गया है,अवशेष धनराशि की मांग करने हेतु मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया। मार्डन वेटनरी पाली क्लीनिक,देवरिया में मुख्य पशु चिकित्सा अधीक्षक के साथ रेडियोलाजिस्ट, फिजीशन,गायनकोलाजिस्ट/सर्जन,पशु औषधिक,एक्स-रे टेक्नीशियन,लैब असिस्टेंट,शल्य चिकित्सक सहायक,पैथोलोजी टेक्नीशियप,डार्क रूम सहायक,स्टोर कीपर,सफाईकर्मी का पद सृजित है,जिसकी मांग किये जाने हेतु मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया। मार्डन वेटनरी पाली क्लीनिक, देवरिया
परिसर में मिट्टी भराई का कार्य अवशेष है, जिस हेतु धनराशि मांग के लिए निर्देशित किया गया।कार्यदायी संस्था को अवशेष निर्माण कार्य शीघ्रातीशीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। मार्डन वेटनरीपाली क्लीनिक के पार्ट-ए के भवन का निर्माण कार्य पूर्ण है,जिसको हैण्ड-ओवर किया जाना है। हैण्ड ओवर के पूर्व निर्माण कार्य की जांच हेतु सहायक अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, सहायक अभियन्ता,पूर्वान्चल विद्युत वितरण खण्ड-देवरिया एवं सहायक अभियन्ता, उ.प्र. जल निगम, देवरिया की कमेटी गठन करने हेतु निर्देशित किया गया। कमेटी की जांच रिपोर्ट आने पर ही मार्डन वेटनरी पाली क्लीनिक पार्ट ए का हैण्ड- ओवर लिया जाना है। चिकित्सालय पर बीमार पालतू कुत्तों और बकरियों का ईलाज किया जा रहा था, जिसका निरीक्षण किया और समुचित ईलाज करनें हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के समय मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी -देवरिया,उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी-देवरिया सदर,जिला सूचना अधिकारी देवरिया,सहायक अभियन्ता-यू.पी.आर.एन.एस. उपस्थित थे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस