Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशएक जनपद एक खेल योजना के तहत डीएम ने वितरित किया किट

एक जनपद एक खेल योजना के तहत डीएम ने वितरित किया किट

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने ‘एक जनपद एक खेल’ योजना के तहत इण्डिया एथलेटिक्स सेन्टर के 30 खिलाड़ियों को खेल किट वितरित किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों से संवाद किया और उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और खिलाड़ियों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने खिलाड़ियों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया।इस अवसर पर उप क्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रमेश प्रसाद, जिला फुटबॉल संघ के सचिव बीके विश्वास, जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव चंद्रबली यादव और अन्य खेल अधिकारी और खिलाड़ी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments