Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदूध वाहन से अवैध देशी शराब बरामद

दूध वाहन से अवैध देशी शराब बरामद

लार पुलिस की कार्यवाही में 40 पेटी अवैध शराब बरामद

लार/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में चलाये जा रहे मार्निंग वाकर चेकिंग अभियान के तहत थाना लार के प्र0नि0 उमेश कुमार बाजपेयी अपने हमराही कां0 रामप्रवेश यादव के क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबीर खास से सूचना मिली कि एक पिकप वाहन में अवैध शराब है, जो मेहरौना के रास्ते बिहार जानी वाली हैं, जिसमें अमूल मोती दूध लदा है । उक्त सूचना के सम्बन्ध में मेहरौना चेक पोस्ट पर लगे उ0नि0 धर्मेन्द्र मिश्र, कां0 सर्वेश यादव को अवगत कराते हुए सघनता से चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया । चेकिंग के दौरान वाहन पिकप को रोकने का इशारा किया गया तो वाहन चालक लहराते हुए भागने का प्रयास किया जिसे बैरियर के माध्यम से रोका गया तो वाहन दूर किनारे लगाकर भाग गया । वाहन को खोलकर चेक किया गया जिसमें अमूल मोती दुध लदा था जिसको हटाकर देखा गया तो उसमें बन्टी बबली टेट्रा पैक की कुल 40 पेटी थी, को नियमानुसार कब्जे में लेकर वाहन संख्या- UP52BT6686 को ई-चालान एप के माध्यम से सीज कर थाना लार में मु0अ0सं0-53/2025 धारा- 60/63 आबकारी अधिनियम व 319(2), 318(4) बीएनएस0 का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments