July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिलाधिकारी ने 46 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों/सचिवों के साथ की बैठक


बलिया(राष्ट्र की परम्परा) जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने भूमि की अनुपलब्धता के कारण पंचायत भवन निर्माण से असंतृप्त 46 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों/सचिवों के साथ बैठक की।

बैठक में जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों/ सचिवों से कहा कि ग्रामवासियों से वार्ता कर इच्छुक ग्रामवासी से आपसी सहमति से भूमि क्रय कर पंचायत भवन का निर्माण कार्य शुरू कराया जाय। कुछ ग्राम प्रधानों ने पंचायत भवन के निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार को समस्याओं को निस्तारित कराने के निर्देश दिए, ताकि पंचायत भवन का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज तथा जिला पंचायतराज अधिकारी श्रवण कुमार सहित अन्य अधिकारीगण एवं संबंधित ग्राम प्रधानगण उपस्थित रहें।