April 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मेला में डग्गा फेंक जुआ से युवाओं के पाकेट खाली

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। महा शिवरात्रि के पावन अवसर पर कोतवाली थाना क्षेत्र के प्राचीन शिव मन्दिर कटहरा में क्षेत्रीय श्रद्धालुओं ने भोर से ही मन्दिर पहुंच कर भगवान भोले नाथ को जलाभिषेक कर अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण करने के लिए मन्नते मांग रहे थे। वही मन्दिर के पश्चिम तरफ दो डग्गा फेंक जुआ खेलाने वाले पहुंच गए और सेटिंग कर युवाओं को जुआ खेला कर मालामाल हो गए।मेले में लगे प्रशासनिक लोग चुप्पी साधे बैठे रहे। प्राप्त समाचार के अनुसार प्राचीन शिव मंदिर कटहरा में आज महा शिवरात्रि के अवसर पर विशाल मेले का आयोजन किया गया था।जिसमे काफी संख्या में युवा पहुंचे थे। श्रद्धालु जहां एक तरफ जलाभिषेक कर पूजा अर्चन में लगे हुए थे ।वही युवाओं को जुआ खेलाने वाले दो लोग पहुंच गए जो मन्दिर के पीछे पहुंच कर दो अलग अलग जगहों पर युवाओं को इकठ्ठा कर छोटे छोटे काठ पर नोट को लगा कर बेंत का डग्गा बना कर डग्गे को पैसे के ऊपर फेंकने का कार्य कर रहे थे 100 रुपये के नोट में अगर डग्गा फस गया तो खेलाने वाला 200 रुपये देगा। इसी लालच में आकर सैकड़ों युवा फस गए और अपने पैसों को हार कर बगैर मेला किये मायूस घर वापस लौट गए।