
नई दिल्ली/गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के उर्दू विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. महबूब हसन के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उर्दू के मशहूर कहानीकार डॉ. ज़ाकिर फैजी व संचालन आसिफ बेलाल ने किया।
कार्यक्रम में डॉ. महबूब हसन ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से जुड़ी हुई पुरानी यादों को साझा किया और कहा कि यह विश्वविद्यालय समाज के शोषित वर्ग के सपनों को साकार करता है। उन्होंने छात्रों और शोधार्थियों को मुखातिब करते हुए कहा कि आज की नई नस्ल बेहद ऊर्जावान है और उनका शैक्षिक प्रयत्न समाज और देश के लिए अत्यंत हितकारी है। कार्यक्रम में डॉ. ज़ाकिर फैजी ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि डॉ महबूब हसन ने अपनी उत्कृष्ट साहित्यिक योगदान से इस विश्वविद्यालय का सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने डॉ. हसन के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं कीं। इस आयोजन में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय और जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र और छात्राएं भी उपस्थित रहीं।
More Stories
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ