
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर द्वारा भौवापार ग्राम में चलाए जा रहे सप्त दिवसीय विशिष्ट शिविर के दूसरे दिन बुधवार को महात्मा गांधी इकाई, भगत सिंह इकाई, श्री गोरक्षनाथ इकाई, कबीर इकाई के कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवकों के द्वारा ग्राम सभा में बृहद पैमाने पर जल संरक्षण को लेकर जन जागरूकता अभियान रैली निकालकर चलाया गया। इसमें लोगों को विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से जल के संरक्षण का महत्व बताया गया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत, सेवा गीत, गाया गया, स्वयंसेवकों द्वारा स्वरचित कविताओं का भी गायन कराया गया। कार्यक्रम में चारों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्रीप्रकाश सिंह, डॉ. पवन कुमार, डॉ. प्रदीप राजोरिया एवं डॉ. गिरिजेश यादव मौजूद थे।
विशेष शिविर के तृतीय दिवस गुरुवार को विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी ईकाइयां मुंजेश्वर नाथ मंदिर में सफाई अभियान द्वारा अपनी सेवा देंगे।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’