
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरूआरबारी अंतर्गत विभिन्न गांव में सी एच ओ के पद पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारियों से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा जबरिया धन उगाही करने का मामला प्रकाश में आया है।बीते दिनों स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सोशल मीडिया और न्यूज़ पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराया गया, जिसमें महिला स्वास्थ्य कर्मियों से डॉक्टर द्वारा धन उगाही के साथ-साथ मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। वही एक स्वास्थ्य कर्मी ममता कुमारी द्वारा इस मामले में जिला अधिकारी बलिया को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया गया है। कि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ वरुण ज्ञानेश्वर द्वारा मुझे जबरिया ₹5000 महीना देने का दबाव बनाया जा रहा है।वहीं सरकार द्वारा सेंटर पर भेजें गयें ₹50000 में से आधा पैसा जबरिया मांगा जा रहा है। नहीं देने की स्थिति में मानदेय रोकने और विभिन्न आरोपों में फंसने की धमकी भी दी जा रही है।इस संदर्भ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया से जब बात करने का प्रयास किया गया तो बार-बार घंटी जाने के बाद भी फोन रिसीव नहीं हुआ। डॉक्टर के इस रवैया से स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात अधिकतर कर्मचारी खिन्न और नाराज हैं।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात प्रभारी चिकित्सा अधिकारी का विवादों से पुराना नाता है पिछले दिनों भी इनके तानाशाही रवैया से छूब्ध होकर स्थानीय लोगों एवं विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन भी किया गया था।लेकिन ऊंची पहुंच की वजह से डॉक्टर यथावत बने हुए हैं। जिसको लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
अब्बास अंसारी को सेशन कोर्ट से बड़ा झटका, सजा बरकरार लेकिन मिली जमानत