Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशएक दिवसीय रोजगार मेले का होगा आयोजन

एक दिवसीय रोजगार मेले का होगा आयोजन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिला सेवायोजन अधिकारी रोहन अपूर्व सिन्हा ने बताया है कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय एवं मॉडल करियर सेंटर, देवरिया के संयुक्त तत्वावधान में 27 फरवरी 2025 (गुरुवार) को पूर्वाह्न 10:00 बजे से खंड विकास अधिकारी, विकास खंड बनकटा, देवरिया के प्रांगण में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
इस मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियां विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। इच्छुक अभ्यर्थी, जिनकी शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक अथवा आईटीआई उत्तीर्ण है तथा जिनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष है, वे रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेला पूर्णतः निःशुल्क है। इसमें भाग लेने या चयन के उपरांत किसी भी प्रकार की धनराशि का भुगतान नहीं किया जाना है।
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी जिला सेवायोजन कार्यालय, देवरिया से संपर्क कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का भत्ता अथवा यात्रा व्यय देय नहीं होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments