Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजिला एथलेटिक्स में 12 एथलीटों का हुआ चयन

जिला एथलेटिक्स में 12 एथलीटों का हुआ चयन

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिला एथलेटिक्स संघ महराजगंज के तत्वाधान में जनपद स्तरीय जिला एथलेटिक्स मीट का आयोजन स्थानीय निचलौल बाजार के राष्ट्रीय इंटर कालेज बाली के मैदान में संपन्न हुआ।
प्रतियोगिता एवं चयन प्रक्रिया संघ के चयन समिति अध्यक्ष अरविंद कुमार राय एवं टीम कोच कमलेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ। चयनित टीम उ.प्र. एथलेटिक्स संघ के द्वारा आयोजित स्टेट यूथ एथलेटिक्स मीट में आगामी 01 व 02 मार्च को लखनऊ में आयोजित हो रहे स्टेट यूथ एथलेटिक्स मीट में प्रतिभाग करेंगी ।
संघ के चयन समिति अध्यक्ष ने बताया कि चयनित टीम में कुल 12 एथलीटों का चयन हुआ है। 10 एथलीट प्रतीक्षा सूची में हैं। विभिन्न इवेंट्स में चयनित खिलाड़ियों में सूरज यादव,अभिषेक राय,विशाल रौनियार, हरिकेश भारती,पवन, कृष्ण गौड़,रेखा यादव, राधा यादव,उजाला, प्रिया,गुड़िया व अंजली शामिल हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments