सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) अखिल भारतीय किसान महासभा, अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा ने आज अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक आवश्यक बैठक किया और बैठक में यह निर्णय लिया की सरकार की जनविरोधी नीतियों के तहत सरकार के द्वारा फ्री विधुत कनेक्शन दिया गया था। जिसका बिल आज मनमाने ढंग से आरहा है और आज उन ग्रामीण गरीबों के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं, कहीं कही तो पूरे बस्ती की बिजली काट दी जा रही है। कहीं भी नियमित प्रति माह बिल नहीं दिया जा रहा है, अचानक 40-50 हजार तक का बिल भेजकर सदमा पहुंचाया जा रहा है। विद्युत उप केन्द्रों पर कोई सुनने वाला नहीं है। अतः निम्न मांगों को लेकर विद्युत उप केन्द्र भाटपार रानी मे 3 नवंबर 2022 को अखिल भारतीय किसान महासभा, व अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा विधुत उपकेंद्र पर इसके विरोध में विशाल धरना देगी। और यह मांग रखेगी की विधुत उपभोक्ताओं का विधुत बिल नियमित किया जाय और तत्काल प्रभाव से विधुत कनेक्शन काटने की प्रक्रिया पर रोक लगाया जाए।
अखिल भारतीय किसान महासभा व अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा की इस धरने में मुख्य मांगे होंगी ।विधुत बिल 2022 वापस लो, बिजली का निजीकरण बंद करो, पंजाब की तरह कृषि काम के लिए मुफ्त और सभी के लिए हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली दो।बकाया वसूलने में प्रताड़ना और कनेक्शन कटना बंद करो।गरीबों को फ्री बिजली का झांसा देकर भारी और फर्जी बिलिंग देना बंद करो।,रसूखदारों और सरकारी संस्थाओं के लाखों के बकाया की गरीबों से वसूली कर भरपाई करने पर रोक लगाओ।कनेक्शन,मीटर और जोड़ने के लिए 2850 रुपए ऐंठना बंद करो।क्षेत्र के तमाम गांवों में बस्तियों एवं घरों से गुजर रहे तारों एवं खम्भों को हटाने की गारंटी करो। “गरीबों का बिजली बिल माफ करो-गावों में गरीबों को फ्री बिजली दो,, नारे के साथ 3 नवंबर 22 को विद्युत उप केंद्रो पर मे धरना दिया जाएगा।
More Stories
तालाब से मिला 15 वर्षीय किशोर का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
सात लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
सलेमपुर में आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम संपन्न