

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। आगामी त्यौहारों महाशिवरात्रि, माह-ए-रमजान व होली आदि के मद्देनजर दुधारा थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी पचपोखरी पर पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में थानाध्यक्ष दुधारा इंद्र भूषण सिंह ने लोगों से अपील की कि त्योहारों को शांतिपूर्ण और परंपरागत तरीके से मनाएं। ऐसा कोई कार्य न करें जिससे एक-दूसरे की भावनाएं आहत हों।
चौकी प्रभारी उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था में खलल डालने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि धर्म की आड़ में अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत पचपोखरी शिव मंदिर का भ्रमण किया और सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बैठक में प्रमुख रूप हिन्दू नेता छेदी यादव, प्रधान अटकला एकलाख अहमद, प्रधान तुरंडा रमजान अली, प्रधान मुशरद अमित चौधरी, प्रधान चाई कला प्रेम चौधरी,प्रधान दुल्हीपुर उग्रसेन सिंह सहित क्षेत्र के कई ग्राम प्रधान और सम्भ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
सीवान में खूनी संघर्ष से मचा कोहराम: तीन की मौत, दो गंभीर रूप से घायल — शहर में तनाव, बाजार बंद
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा