
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। भव्य एवं पारंपरिक वेशभूषा में जिले के खलीलाबाद विकास क्षेत्र के ब्यारा ग्राम पंचायत के चौराहे पर आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ रविवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। यात्रा कथा स्थल से आचार्य प्रशांत भूषण महराज (अयोध्या धाम) की अगुवाई में मुख्य यजमान रीता मिश्रा व राम स्वरूप मिश्र के साथ श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकली। श्रद्धालु कथा स्थल से श्री हनुमान मंदिर और अन्य देव स्थल होते हुए मगहर स्थित आमी तट पहुंचे। जहां कलश पूजन के पश्चात कलश में जल भरकर श्रद्धालु वापस लौटे। कलश में जल भरते समय श्रद्धालुओं के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा। पुनः यात्रा आयोजन स्थल पर पहुंच कर धार्मिक विधि एवं मंत्रोच्चरण के साथ कलश स्थापित किया गया। आचार्य प्रशांत भूषण महराज ने कहा कि कथा श्रवण से कई जन्मों के पाप से मुक्ति मिल जाती है। कथा मनुष्य के जीवन के मर्म को समझाती है। यह हमें सन्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती है। आयोजक मंडल के बृजेश मिश्र ने बताया कि कथा की पूर्णाहुति 3 मार्च को हवन के साथ होगी।
कलश यात्रा में रामायण, आशुतोष कुमार मिश्रा, राजन, राजेश, माधव, गोविंद, राधा, रुक्मिणी, संतोष, ममता, वंदना, उषा, शिवानंद, सुमरेंद्र, शीला मिश्र, सुशीला, निधि, श्वेता, दीपू, चुलबुल , सूरज सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।
More Stories
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, आंदोलन स्थगित
अपर जिलाधिकारी ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत, सात घायल