Friday, November 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपवित्र संगम से लाए गए जल से कैदियों ने किया स्नान

पवित्र संगम से लाए गए जल से कैदियों ने किया स्नान

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला कारागार संतकबीरनगर में शासन के निर्देशानुसार बंदियों को महाकुंभ के अवसर पर संगम प्रयागराज से कलश में एकत्रित कर लाये गये मां गंगा के पवित्र संगम जल को एक बड़े समूह में टब में डाल कर सभी बंदियों को इस गंगाजल से स्नान कराने की सुविधा प्रदान कराई गई।
उन्होंने बताया कि बंदियों ने इस अवसर पर पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ संगम से लाए गए पवित्र संगम गंगा जल से स्नान और आचमन किया। इस विशिष्ट स्नान आयोजन के शुरुआत में जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद, जेलर रंजीत कुमार, डिप्टी जेलर कमल नयन एवं अन्य सभी जेल अधिकारियों द्वारा संगम से लाए गए पवित्र संगम जल के साथ विधिविधान से पूजा अर्चना किया गया।
जेल अधीक्षक द्वारा कारागार में स्नान हेतु एकत्रित बंदियों को सूचित किया गया कि जेल में निरुद्ध होने के कारण संगम जाकर महाकुंभ में स्नान से कोई वंचित न रहे इस उद्देश्य से कारागार मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार और डीजी कारागार द्वारा सभी बंदियो को पवित्र संगम जल से स्नान कराने और 144 वर्ष बाद पड़ रहे। इस दिव्य महाकुंभ से पुण्य प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments