Friday, November 21, 2025
HomeUncategorizedपात्र छात्र छात्रवृत्ति से वंचित होता है तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित...

पात्र छात्र छात्रवृत्ति से वंचित होता है तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित संस्था की होगी

मऊ (राष्ट्र की परम्परा )जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रश्मि मिश्रा ने बताया गया कि वित्तीय वर्ष / शैक्षिक सत्र 2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर दशमोत्तर छात्रवृत्ति कक्षा 11-12 योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन पत्रों को सम्बन्धित शिक्षण संस्थाओं के स्तर से तथा जिला विद्यालय निरीक्षक / विश्वविद्यालय / एफिलियेटिंग एजेंसी द्वारा अग्रसारित किये गये डाटा की स्क्रूटनी राज्य एन०आई०सी० राज्य इकाई लखनऊ में विभिन्न बिन्दुओं पर किया गया है, जिसमें 3962 छात्रों का डाटा संदेहास्पद (सस्पेक्ट) की श्रेणी में प्राप्त हुआ है। सम्बन्धित संस्थाओं के माध्यम से संदेहास्पद श्रेणी के छात्रों का अभिलेख कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को जमा कराया जाना है। संस्थाओं द्वारा संदेहास्पद श्रेणी के छात्रों का अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया जाता है और पात्र छात्र छात्रवृत्ति से वंचित होता है तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित संस्था की होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments