
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। स्वयं सेवी संस्था एकलव्य एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, मगहर ने हस्तशिल्पियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की पहल की है। संस्था के अध्यक्ष गौरव कुमार निषाद ने बताया कि भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा वाराणसी में आयोजित शिल्प सह जागरूकता कार्यक्रम में भाग लियाl इस कार्यक्रम के माध्यम से हस्तशिल्पियों को उनके उत्पादों को प्रदर्शित करने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में सहायता प्रदान की जाती है। संस्था द्वारा लकड़ी, पत्थर, जरी, वस्त्रों पर कढ़ाई और बेत से बने उत्पादों के निर्माण में सहयोग किया जाएगा।
अध्यक्ष गौरव कुमार निषाद ने बताया कि संस्था का उद्देश्य हस्तशिल्पियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि संस्था हस्तशिल्पियों को प्रशिक्षण, वित्तीय सहायता, और बाजार तक पहुंच प्रदान करने के लिए काम करेगी।
इस पहल के साथ, एकलव्य एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट हस्तशिल्पियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा है।
More Stories
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
जिला स्वच्छता एवं दिव्यांगता समिति की बैठक सम्पन्न
आकाशीय बिजली से बचाव के उपायों की जानकारी दें, जीवन बचाएँ – एडीएम वैभव मिश्रा