बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार को देर शाम नरहीं थाना क्षेत्र के चौरा सलेमपुर गांव में गोबर रखने के विवाद को लेकर चली गोली में एक युवक घायल हो गया। लोगों ने उसे आनन-फानन में नरहीं सीएचसी पहुंचाया, जहां हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बता दें कि गोबर रखने को लेकर पहले कहासुनी हुई। इसके बाद एक पक्ष के तरफ से गोली चलाई गई, जिसमें मौके पर खड़े अर्जुन पटेल (32) पुत्र श्याम नारायण पटेल (निवासी सलेमपुर) को गोली लग गई। इससे मौके पर भगदड़ मच गई। ग्रामीणों की मदद से अर्जुन को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरहीं लाया गया, जहां नरहीं थाना प्रभारी पन्नेंलाल भी पहुंच गए। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने अर्जुन पटेल को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है। और मामले की छानबीन में जुट गई।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती