February 23, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम ने बोर्ड परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा

  • 24 फरवरी से 12 मार्च के मध्य होंगी बोर्ड परीक्षाएं

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा को जनपद में सकुशल, शांतिपूर्ण एवं सुचितापूर्ण व नकलविहीन संपन्न कराए जाने के संबंध में विकास भवन परिसर के डीपीआरसी हॉल में तैयारियों से सम्बंधित समीक्षा बैठक जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह उपस्थित रहे।
बोर्ड परीक्षाओं को सुचारू, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के दृष्टिगत की गयी तैयारियों एवं सम्बंधित अधिकारियों को दी गयी जिम्मेदारियों आदि के बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा वर्ष 2025 को सम्पन्न कराने हेतु कुल 113 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिसपर हाई स्कूल की परीक्षा में कुल 28138 एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में कुल 27250 परीक्षार्थी सम्मिलित होगें। परीक्षा को नकलवीहिन एवं शांतिपूर्णढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु 113 केन्द्र व्यवस्थापक, 113 वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक, 03 जोनल मजिस्ट्रेट, 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 113 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 1492 कक्ष निरीक्षक (माध्यमिक), 764 कक्ष निरीक्षक(बेसिक) की डयूटी लगायी गयी है। उन्होंने बताया कि सुचारू मॉनिटरिंग हेतु 06 सचल दल बनाये गये है। हाईस्कूल एवं इण्टरमीडियट की परीक्षा दिनांक 24 फरवरी 2025 से प्रारम्भ होकर दिनांक 12 मार्च 2025 को समाप्त होगी।
उन्होंने बताया कि परीक्षा प्रथम पाली में प्रातः 08 बजे से 11ः45 बजे तक एवं द्वितीय पाली में अपरान्ह 02 बजे से 05ः15 बजे तक संपन्न कराई जाएगी। परीक्षा की उचित मॉनिटरिंग एवं किसी भी शिकायत के लिए जिलाधिकारी द्वारा अपर उप जिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव को प्रशासनिक अधिकारी के रूप में नामित करते हुए कन्ट्रोल रूम बनाया गया है।
जिलाधिकारी ने बोर्ड परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु की गयी तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों, केंद्र व्यवस्थापकों, वाहृय केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण एवं नकलबिहीन संपन्न कराना सभी का दायित्व है। उन्होंने प्रश्नपत्रों, उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित रखने से लेकर परीक्षा केन्द्रों पर वितरण कराने, परीक्षा के दौरान सतत मॉनिटरिंग करने एवं अपनी डयूटी के अनुसार पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने आदि के संबंध में विस्तृत मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण परीक्षा प्रक्रिया के दौरान दिये गये निर्देशों का अक्षरः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। कही पर भी अनियमित्ता अथवा लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा संचालित रहे, इसके अलावा शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, फर्नीचर, बाउंड्री वॉल बैठने की समुचित व्यवस्था कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट पूर्व में ही सभी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण अवश्य कर ले। सुरक्षा कर्मियों के अलावा शस्त्र केंद्रों पर अंदर ले जाना वर्जित है, परीक्षा केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर आदि कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूर्णतया प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा कि जो परीक्षा संपन्न कराने के लिए बोर्ड द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं उसी के अनुसार परीक्षा को सकुशल संपन्न कराना है।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि हमे हर स्तर पर पूरी संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है किसी भी दशा में निर्धारित डयूटी अथवा नियमों के इतर कार्य नही करना है। उन्होंने कहा कि चूकि बोर्ड परीक्षा में स्थानीय लोगो के बच्चें ही परीक्षा में सम्मिलित होते है। इस बात पर विशेष ध्यान देना है कि किसी भी स्तर पर परीक्षा की सुचिता संदिग्ध नही होनीा चाहिए। सभी को अपनी डयूटी का कड़ाई से निर्वहन करना है। उन्होंने बताया कि सभी केंद्र व्यवस्थापक, वाहृय केंद्र व्यवस्थापक एवं बोर्ड परीक्षा में लगे सभी अधिकारीगण बोर्ड द्वारा परीक्षा को संपन्न कराने के लिए जो निर्देशिका दी गई है उसमें ‘‘क्या करें क्या ना करें’’ उसका अच्छी तरह से अध्ययन अवश्य करें ताकि परीक्षा के दौरान कोई समस्या न हो।
अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि परीक्षा को सुरक्षित सम्पन्न कराने एवं शासन की मंशा के अनुसार कानून व्यवस्था का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था करायी गयी है। किसी भी दशा में कोई समस्या अथवा अराजक तत्वों के कारण कोई व्यवधान आने पर शक्ति से निपटने के लिए व्यवस्था की गयी है।
इस अवसर उप जिलाधिकारी मेंहदावल रमेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी धनघटा अरूण कुमार, अपर उप जिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चन्द्र नाथ, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक एवं वाहृय केंद्र व्यवस्थापक आदि उपस्थित रहे।