February 23, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम ने अधिकारियों संग किया उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम उद्यमी विकास अभियान की संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने विभिन्न बैंकों द्वारा सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत ऋण स्वीकृति और वितरण में प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और निर्देशित किया कि बैंक लंबित आवेदनों के निस्तारण में तेजी लाएं। ऋण स्वीकृति और वितरण में अंतर को अधिकतम 30 प्रतिशत तक लाने का प्रयास करें। उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया में ऋण स्वीकृति की तुलना में ऋण निरस्तीकरण की संख्या अधिक होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनों बैंकों के जिला समन्वयकों को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने यूनियन बैंक द्वारा भी योजना के अंतर्गत ऋण वितरण में शिथिल रवैया रखने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि यदि सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों में ऋण वितरण में अपेक्षित प्रगति नहीं होती है तो जवाबदेही तय करते हुए कठोर कार्यवाही किया जाएगा और यह भी कहा कि योजना के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैंक जिला उद्योग केंद्र से समन्वय करते हुए योजना के सफल क्रियान्वयन को सुनिश्चित करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान उत्तर प्रदेश सरकार की अत्यन्त महत्वाकांक्षी योजना है और योजना का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। बैंक योजना लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रति सकारात्मक रवैया रखते हुए कार्य करें।
उपायुक्त उद्योग ने बताया कि जनपद में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत अब तक प्राप्त 1000 के लक्ष्य के सापेक्ष विभिन्न बैंकों द्वारा 600 आवेदन स्वीकृत करते हुए 193 मामलों में ऋण वितरण किया जा चुका है और जनपद का ऋण स्वीकृति और वितरण के प्रदेश में प्रथम स्थान है।
इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी सहित सम्बन्धित अधिकारी और बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहें।