
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान देवरिया जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के तहत उत्कृष्ट कार्य करने पर उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी, देवरिया, प्रत्यूष पांडेय को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। यह सम्मान जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने, जागरूकता अभियान को प्रभावी बनाने और लोकतंत्र को सशक्त करने के लिए किए गए प्रयासों के लिए दिया गया है।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों, स्वीप टीम और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उनकी सराहना की और बधाई दी।
सम्मान प्राप्त करने के बाद मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय ने इसे पूरी टीम की मेहनत का परिणाम बताया। उन्होंने भविष्य में भी इसी समर्पण के साथ कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!