Monday, December 22, 2025
HomeUncategorizedग्रापए के 30 पत्रकारों ने थामा पत्रकार प्रेस क्लब का दामन

ग्रापए के 30 पत्रकारों ने थामा पत्रकार प्रेस क्लब का दामन

प्रकृति की गोद “जय श्रीबाग” में हुई पत्रकार प्रेस क्लब की बैठक

वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
पत्रकार प्रेस क्लब की एक बैठक रविवार को जिले के चोलापुर क्षेत्र में स्थित जय श्रीबाग में आयोजित की गयी।पीपीसी के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक की उपस्थिति में ग्रापए के लगभग दो दर्जन तथा सात अन्य संगठनों के पत्रकार साथियों ने पत्रकार प्रेस क्लब की सदस्यता ग्रहण की। यानी कुल 30 पत्रकारों ने रविवार को आहूत पत्रकार प्रेस क्लब की बैठक में सदस्यता ग्रहण किया।
इस दौरान उपस्थित पत्रकारों सम्बोधित करते हुए पीपीसी के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक ने कहा कि देश के चौथे स्तम्भ को मजबूत करना हम सभी का राष्ट्रीय दायित्व है और इस दायित्व को निभाने में जो भी बाधाएं आयेंगी, उसे उखाड़ फेंकने की क्षमता पत्रकार प्रेस क्लब के पत्रकार साथियों में है।उन्होंने कहा कि अपने संगठन के पत्रकार साथियों के दम पर हम हर चुनौती का सामना करने में सक्षम हैं।
इस दौरान पीपीसी के प्रदेश संगठन मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह,पूर्वांचल अध्यक्ष प्रवीण चौबे,जिलाध्यक्ष पवन पाण्डेय ने भी विचार ब्यक्त किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू सिंह ने सदस्यता ग्रहण करने वाले पत्रकार साथियों को शुभकामनाएं देते हुए संगठन में एकता बनाये रखने की अपील की। इस दौरान पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक ने देवमणि त्रिपाठी को पीपीसी वाराणसी का जिला महासचिव व अमित वर्मा को वाराणसी सदर तहसील का अध्यक्ष अध्यक्ष मनोनीत किया। बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने नवनियुक्त दोनों पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।
इस दौरान गिरीश त्रिपाठी,इंद्र बहादुर सिंह,राजेश वर्मा, राहुल सोनी, महेश यादव, जितेंद्र यादव,अतुल सोनी,ओंकार नाथ, जन्मेजय सिंह,सौरभ रघुवशी,सहदेव तिवारी,विशाल चौबे,देवेंद्र सिंह,अमित श्रीवास्तव, अमित चौहान,दिलीप मिश्रा,पंकज तिवारी,अंकित गुप्ता, दुर्गेश यादव,आलोक चौहान,शुभम प्रताप सिंह,औरंगजेब खान,बृजेश मिश्रा सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments