
सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने वालों पर होगी पुलिस की पैनी नजर, होगी कठोर कार्यवाही
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। होली,रमजान और महाशिवरात्रि सहित आगामी पर्वों के दृष्टिगत जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न समुदायों के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कटहरा शिव मंदिर व इटहियां महादेव मंदिर सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों पर साफ–सफाई को डीपीआरओ और संबंधित ईओ सुनिश्चित करें। उन्होंने एसई विद्युत को त्यौहारों के दौरान रोस्टरवार विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के दौरान किसी भी धार्मिक आयोजन से पूर्व प्रशासन–पुलिस की अनुमति अवश्य ले लें। डीजे के लिए निर्धारित नियमों का पालन कठोरता से करें और किसी प्रकार का कोई आपत्तिजनक गाना आदि न चलाएं। महाशिवरात्रि, होली, रमजान सहित आगामी त्यौहारों को शांति और भाई-चारे के साथ मनाए जाएं, यह सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही का निर्देश दिया। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन–प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन कड़ाई के साथ कराएं। सभी एसडीएम को सीओ के साथ संवेदनशील क्षेत्रों के स्थलीय निरीक्षण का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक ने भी दोनो पक्षों को संबोधित करते हुए परस्पर भाई-चारे के साथ आगामी पर्वों को मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की भ्रामक खबर,अफवाह न फैलाएं और न ही ऐसी खबरों के प्रभाव में आएं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी नजर है और आपत्तिजनक अथवा भ्रामक खबर पोस्ट करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से संवेदनशील स्थलों को चिन्हित करते हुए कड़ी नजर रखने और आवश्यक सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डीजे आदि के इस्तेमाल के दौरान ध्वनि तीव्रता को निर्धारित सीमा में सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया। पुलिस अधिकारियों को सतर्क और सक्रिय रहने का निर्देश दिया। साथ ही बाजारों में सादी वर्दी में पुलिस वालों को निगरानी हेतु तैनात करने का निर्देश दिया।
इससे पूर्व दोनों समुदायों के प्रबुद्ध जनों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी बातों को रखा। दोनों समुदायों के लोगों ने वरिष्ठ अधिकारियों को अश्वस्त किया कि आगामी त्यौहारों को परस्पर सद्भावना व भाईचारे के साथ मनाया जाएगा।बैठक का संचालन शमशुल हुदा ने किया।
इस दौरान बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, सभी एसडीएम और सीओ सहित अन्य संबंधित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें।
More Stories
नपा अध्यक्ष ने कई योजनाओं का किया लोकार्पण
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक में लगी आग, सवार की मौत
मतदाता सूची के लिए उपजिला अधिकारी में राजनैतिक दलों के साथ बैठक किया