Sunday, November 2, 2025
HomeUncategorizedविश्वविद्यालय में पहली बार आयोजित हुई अंतर-छात्रावासीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता

विश्वविद्यालय में पहली बार आयोजित हुई अंतर-छात्रावासीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता

  • महिला क्रिकेट को लेकर परिसर में दिन भर रही चर्चा, रानी लक्ष्मी बाई हॉस्टल की टीम बनी विजेता
  • कविता पाठ में छात्रावासियों ने दिखाई रचनात्मकता

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के हीरक जयंती समारोह के उपलक्ष में आयोजित चार दिवसीय अंतर छात्रावास प्रतियोगिता में लगातार दूसरे एवं तीसरे दिन खेल, साहित्य एवं सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा से परिसर गुलज़ार रहा।
तीसरे दिन का सबसे महत्वपूर्ण आयोजन महिला क्रिकेट रहा। विश्वविद्यालय में पहली बार महिला क्रिकेट का आयोजन किया गया। जिसको लेकर दिनभर उत्साह बना रहा। छात्रावास में रहने वाली छात्राओं ने क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में न सिर्फ़ उत्साह के साथ अपनी टीमों का गठन किया बल्कि अपनी प्रतिभा से सभी को आकर्षित किया और अभिमान का बोध कराया।
कड़ी प्रतिस्पर्धा में रानी लक्ष्मी बाई हॉस्टल की टीम ने अलकनंदा हॉस्टल को टीम को हराकर जीत हासिल किया।

*अन्य अंतर-छात्रावासीय खेल प्रतियोगिताओं में पुरुष क्रिकेट में कबीर हॉस्टल प्रथम, स्व. आरपी शुक्ला हॉस्टल द्वितीय एवं विवेकानंद हॉस्टल की टीम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इस दौरान बैडमिंटन, वॉलीबॉल, चेस एवं कैरम की प्रतियोगिताएँ भी सम्पन्न हुईं।

इसीक्रम में सांस्कृतिक आयोजनों के अंतर्गत संगीत विभाग के नादायन हॉल में स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कुल 22 विद्यार्थियों ने कविता पाठ किया। निर्णायक मंडल में डॉ. आमोद कुमार राय, डॉ. संजय कुमार तिवारी एवं डॉ. अखिल मिश्र उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संयोजन डॉ. सूर्यकांत त्रिपाठी ने किया। प्रतिभागियों को आशीर्वाद देते हुए अधिष्ठाता छात्र कल्याण, प्रो. अनुभूति दुबे ने कविता के सर्जना के कुछ विशिष्ट पक्षों की चर्चा की। इस अवसर पर प्रो. ऊषा सिंह उपस्थित रही और उनके विशेष सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा।
खेल आयोजनों का समन्वयन प्रो. विजय चहल, डॉ. बृजेश कुमार ने किया।
इस दौरान डीएसडब्लू प्रो. अनुभूति दुबे, प्रो. ऊषा सिंह, प्रो. गोपाल प्रसाद, डॉ. प्रवीण सिंह, डॉ. मनीष पांडेय, डॉ. प्रकाश प्रियदर्शी, डॉ. रंजन लता, डॉ. सोनल सिंह समेत अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments