
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद बहराइच के अंतर्गत थाना पयागपुर में आरक्षियो के लिए मात्र 14 आवास मे 98 पुलिसकर्मी रहकर कानून व्यवस्था की कर रहे रखवाली जिसमें ज्यादातर भवन जर्जर हालत में पड़े आंसू बहा रहे
क्षेत्र में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए जहां शासन की तरफ से पयागपुर थाने पर 98 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है परंतु उनके रहने वाले आवास जर्जर पड़े हैं। मात्र 14 आवास में 98 पुलिसकर्मियों के रहने की व्यवस्था है ! ऐसे में कैसे रह सकते पुलिसकर्मी यह एक यक्ष प्रश्न बना हुआ है! जिसको लेकर ज्यादातर पुलिस कर्मी बाहर किराए पर आवास लेकर ड्यूटी करने को मजबूर हैं।जर्जर आरक्षियो के भवन मरम्मत अभी तक न होने से पुलिस कर्मियों को ठहरने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
83 राजस्व गांव की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा लिए बैठा थाना पयागपुर के ज्यादातर आरक्षी भवन बदहाल होकर आंसू बहा रहे हैं! नाम न छापने के शर्त पर पुलिसकर्मियों ने बताया कि एक ही कमरे में कई लोगों को गुजारा करना पड़ रहा है! परंतु ड्यूटी तो करना ही होगा। इस बारे में जब पुलिस क्षेत्राधिकार पयागपुर हर्षिता तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सर्किल थाना क्षेत्र के जर्जर भवन के मरम्मत का कार्य चल रहा है मार्च तक जर्जर भवन ठीक कर दिए जाएंगे।
More Stories
नपा अध्यक्ष ने कई योजनाओं का किया लोकार्पण
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक में लगी आग, सवार की मौत
मतदाता सूची के लिए उपजिला अधिकारी में राजनैतिक दलों के साथ बैठक किया