
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में मनरेगा, 15वें वित्त,राज्य वित्त, केन्द्रीय वित्त, स्वच्छ भारत मिशन, एन०आर०एल०एम० और एस०एल०डब्लू एम के कार्यो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने आवास प्लस सर्वेक्षण 2024 में अपेक्षित प्रगति न होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए 28 फरवरी तक पारदर्शी तरीके से सर्वेक्षण को पूर्ण करने का निर्देश दिया। कहा कि जो सर्वेयर निर्धारित समय-सीमा में सर्वेक्षण का कार्य पूरा नहीं करते हैं, उनके विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। मिठौरा में मुख्यमंत्री आवास में लक्ष्य के सापेक्ष सिर्फ 18.92 प्रतिशत आवास पूर्ण होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जो लोग किश्त मिलने के बावजूद आवास निर्माण में शिथिलता बरत रहे हैं उनको नोटिस जारी करते हुए प्राप्त धनराशि की रिकवरी सुनिश्चित कराएं।
मनरेगा कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देशित किया कि ऐसे श्रमिक जो पिछले लगातार तीन वर्षों से मनरेगा श्रमिक के रूप में बीओसीडब्ल्यू पर पंजीकृत हैं, उनका चिन्हांकन एपीओ के माध्यम से सुनिश्चित कराएं, ताकि संबंधित विभागों को श्रमिकों हेतु चल रही योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। मैत्री हाट को जल्द से जल्द आरंभ करने हेतु सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को पूर्ण करने हेतु बीडीओ नौतनवां और निचलौल को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि मैत्री हाट दोनों देशों के बीच व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करने की दृष्टि से बेहद अहम है। इसलिए इसको प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि सभी विकास खंडों के मुख्य मार्गों पर न्यूनतम 01 अमृत सरोवर का निर्माण सभी बीडीओ सुनिश्चित कराएं।
पंचायतीराज की योजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी पंचायत भवनों के ब्रॉडबैंड से जुड़ने पर प्रसन्नता व्यक्त की। व्यक्तिगत शौचालय हेतु प्राप्त आवेदनों की जांच के उपरांत ही शौचालय स्वीकृत करने का निर्देश दिया।
इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, जिला विकास अधिकारी करुणाकर अदीब, परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा सहित सभी बीडीओ और अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की