Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशग्राम पंचायत के सशक्तिकरण में महिलाओं की भूमिका अहम: हिमांशु शेखर ठाकुर

ग्राम पंचायत के सशक्तिकरण में महिलाओं की भूमिका अहम: हिमांशु शेखर ठाकुर

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)।मिशन शक्ति अभियान पेज 5 के अंतर्गत डीपीआरसी कुशीनगर पर जनपद कुशीनगर के खड्डा,सेवरही और रामकोला विकासखण्ड के महिला प्रधानों का दो दिवसीय प्रशिक्षण के समापन अवसर पर गोरखपुर मंडल के उपनिदेशक हिमांशु शेखर ठाकुर ने कहा कि पंचायत के सशक्तिकरण में देश की आधी आबादी महिलाओं का अहम भूमिका है यदि महिला प्रधान स्वच्छंद रूप से ग्राम पंचायत के कार्यों में भागीदारी करें तो एक अच्छे ग्राम पंचायत की संरचना की जा सकती है ग्राम पंचायत के सशक्तिकरण में भी महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है प्रत्येक महिला प्रधान को चाहिए कि वह अपने ग्राम पंचायत की बैठक में अनिवार्य रूप से बैठक की अध्यक्षता करें तथा ग्राम पंचायत विभिन्न योजनाओं का लाभ आम जनमानस को दिलाये ।
जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि एक बेहतर कार्य योजना बनाते समय महिलाओं को अनिवार्य रूप से जोड़ना चाहिए जिससे कि हम अपने ग्राम पंचायत को महिलाएं हितैषी ग्राम पंचायत बना सकें। वरिष्ठ फैकेल्टी बृजेश नाथ त्रिपाठी ने प्रशिक्षण की महत्व तथा प्रशिक्षण के विषय वस्तु पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण महिलाओं के नेतृत्व क्षमता विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। इसके पूर्व प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए प्रशिक्षक अजीत तिवारी ने महिला हिंसा तथा जेंडर आधारित व्यवहार भेदभाव के साथ-साथ पोषण और ग्राम पंचायत विकास योजना के संदर्भ में उपस्थित महिला प्रधानों को विस्तार से जानकारी प्रदान किया।
वरिष्ठ प्रशिक्षक आशुतोष दुबे ने संचार के आवश्यक तत्वों तथा नेतृत्व कर्ता के गुणों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर ग्राम प्रधान जिंदा छपरा के प्रधान वंदना गौतम ने प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त अनुभव को विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि इसके पूर्व में समितियां तथा उनके कोरम के संदर्भ में जानकारी नहीं थी। ग्राम प्रधान मंजू देवी ने कहा कि हमें ग्राम सभा और ग्राम पंचायत में अंतर भी नहीं पता था। ग्राम प्रधान ज्ञानती देवी ने कहा कि प्रशिक्षण से पूर्व हमें किसी भी बैठक में अध्यक्षता के संदर्भ में जानकारी नहीं थी। ग्राम प्रधान ममता देवी ने कहा कि ग्राम पंचायत के कोरम तथा ग्राम सभा की वर्ष में होने वाली चार बैठकों के संदर्भ में हमें जानकारी नहीं थी। समापन सत्र का शुभारंभ उपनिदेशक हिमांशु शेखर के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ इस अवसर पर उपस्थित महिला प्रधानों ने उपनिदेशक महोदय को पुष्प कुछ भेंट कर उनका स्वागत किया तथा उन्हें भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट किया इस दौरान सभी विकास करो के सहायक विकास अधिकारी तथा महिला प्रधान उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments