
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
नगर स्थित सन्त रविदास मन्दिर पर सन्त रविदास की जयन्ती, समारोह पूर्वक मनायी गयी, जिसकी अध्यक्षता शम्भूदयाल भारती ने की ।
समारोह को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि समाजवादी चिंतक रामविलास प्रजापति ने कहा कि सन्त रविदास क्रांन्तिकारी सन्त थे ।इन्होंने कहा कि सन्त रविदास जी के समय मे समाज मे अन्धविश्वास, पाखंड, छुआछूत, जात – पात ,छोटे बडे का भेदभाव अपनी चरम सीमा पर था । चारोंतरफ अशिक्षा का बोलबाला था ।रविदास ने अपने संघर्षों के बल पर समाज मे भायीचारा लाने का प्रयास किया।
समारोह में रामविलास पाल,राजेश निषाद, डाक्टर मुरारी शर्मा, पारस यादव, अभयराज,रबीन्द्र प्रसाद, छेदीलाल, बिकाऊ प्रसाद, रामबडाई, रामलाल, अजय बौद्ध, रामसकल,सुरेश सिंह दीवान,प्रमोद कुमार मिश्र, ममता,दिनेश कुमार जायसवाल, कौशल्या,लक्ष्मीना आदि उपस्थित रहे।
More Stories
सरकार का ऑपरेशन कालनेमि- ढोंगी नकली पाखंडी साधु संतों में भारी हड़कंप-सभी राज्यों ने इसका संज्ञान लेना समय की मांग
किराए के मकान में बुजुर्ग दंपति का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
घर-घर दस्तक देगी स्वास्थ्य विभाग की टीम : सीएमओ