December 25, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भागलपुर पक्का पुल स्थिति बरकरार, पर वाहनों का आवागमन शुरू

भागलपुर/ देवरिया( राष्ट्र की परम्परा)
आपात स्थिति में प्रभावी रूप से सेतु निगम के अधिकारियों द्वारा बंद 3 दिनों के लिए यह पुल शनिवार को फिर से चालू कर दिया गया ।भागलपुर का पुल की स्थिति बरकरार है, लेकिन वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। इस पुल का लगभग 1 साल से मरम्मत हो रहा है । इस पुल में तकनीकी खराबी आ जाती है। पूल में लगभग 1से 2 फुट गैप हो जाता है। जिससे लोगों के मन में दुर्घटना होने का भय व्याप्त रहता है । आपको बताते चलें भारी वाहनों के आवागमन से पुल के पायो के बीच में दरारे आ जाती है। जिसके कारण वाहनों को आने जाने से रोक दिया जाता है। और पुल का मरम्मत कार्य शुरू हो जाता है । पुल का मरम्मत कार्य ठीक हो जाने पर वाहनों को आने जाने की अनुमति दी जाती है। ताकि यह सुनिश्चित हो सके की पुल सही रूप से ठीक हो गया है। लेकिन यह ट्रायल लगभग 8 महीनों से चल रहा है अभी भी पूल यथावत स्थिति में ही नजर आता है दिख रहा है। पुल पर दोपहिया ,चार पहिया, तिपहिया वाहनों को आने-जाने की अनुमति है ।जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दिया गया है ताकि भारी वाहन न आ सके। इस सेतु के खराब होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।