
पटेल बंजरिया में सपा कैंप कार्यालय पर मनाई गई जयंती
बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)पथरदेवा विधासभा क्षेत्र अंतर्गत बंजरिया बाजार चौराहा स्थित समाजवादी पार्टी के कैंप कार्यालय पर बुधवार को महान संत,विचारक,समाज सुधारक रविदास की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।एवं विचारों को आत्मसात कर पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया।बंजरिया कैंप कार्यालय पर बुधवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के जिला उपाध्यक्ष,विधानसभा प्रभारी डॉ विवेक सिंह पटेल की अगुवाई में महान संत रविदास के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी जयंती मनाई गई। डॉ विवेक सिंह पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि रविदास केवल संत नहीं थे। वह महान विचारक,समाज सुधारक भी थे।उन्होंने समाज में जाति और धर्म के नाम पर व्याप्त बुराइयों पर कुठाराघात किया।जो जीवन पर्यंत समाज में समता समरसता स्थापित करने का प्रयास किया।वह कहते थे कि आप का मन साफ है तो पुण्य लाभ के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है।सामाजिक कुरीतियों को उन्होंने अपने दोहे के माध्यम से लोगों के सामने रख कर दूर करने का प्रयास किया।मानवता को स्पष्ट संदेश दिया कि मानव जाति में पैदा हुए सभी व्यक्तियों का बराबर सम्मान करना चाहिए।कोई ऊंच – नीच नहीं है।इस दौरान चन्दन गौतम, चन्द्रभान गौतम,मिथिलेश गौतम,आशुतोष गौतम,सदानंद प्रसाद,अजय गौतम,मुकेश गौतम,रितिक गौतम,फेंकू प्रसाद,वीरेंद्र पटेल,हरिंदर पटेल,अबरार खान,वीरेंद्र यादव, कुशल,श्रीनाथ यादव रामपुर धौताल,हेमंत गौतम,मंजीत गौतम,अभिषेक गौतम,विवेक गौतम,आकाश पासवान आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम