शिकायत कर्ता ने दोहरी नागरिकता पर नौकरी करने वाली शिक्षिका के विरुद्ध अधिकारियों से किया लिखित शिकायत
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। नौतनवां ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत दुर्गापुर निवासी प्रमोद यादव ने प्राथमिक विद्यालय छपवां, नौतनवां में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत शिक्षिका सुनीता कुमारी त्रिपाठी पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी करने का गंभीर आरोप लगाया है। शिकायत कर्ता का आरोप है कि वे नियुक्ति के समय और वर्तमान में भी नेपाल की नागरिक हैं, बावजूद इसके उन्होंने उत्तर प्रदेश में सहायक अध्यापक की नौकरी प्राप्त कर ली है। शिकायत कर्ता प्रमोद यादव ने उच्च अधिकारियों को भेजे गये पत्र में यह दावा किया है कि शिक्षिका सुनीता कुमारी त्रिपाठी का नाम नेपाल के चुनाव आयोग के मतदाता सूची में दर्ज है। उनकी नागरिकता संख्या 18763 और मतदाता संख्या 11986222 है। जो नेपाल के लुम्बिनी प्रदेश, जिला रुपन्देही, रोहिणी गांव पालिका वार्ड नंबर-3 के मतदान केंद्र रामनरेश यादव आदर्श माध्यमिक विद्यालय, धकधई में उनका नाम मतदाता सूची मे अंकित है। इस सूची में उनके माता-पिता और पति के नाम भी मौजूद हैं,जो उनके द्वारा भारतीय नागरिकता प्राप्त करने में फर्जी दस्तावेजों के इस्तेमाल करने की पुष्टि करता हैं। शिक्षिका की नियुक्ति वर्ष 2015 में हुई थी, जब उन्होंने वर्ष 2011 की 72,825 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन किया था। आरोप है कि उन्होंने नियुक्ति के लिए फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर भारतीय नागरिकों के अधिकारों का हनन करते हुए फर्जी तरीके से शिक्षा विभाग में नौकरी कर रही है। शिकायत कर्ता ने मामले मे सचिव गृह मंत्रालय भारत सरकार, प्रमुख सचिव लखनऊ, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद लखनऊ, मंडलायुक्त गोरखपुर, सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक सप्तम मंडल गोरखपुर, जिलाधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज को रजिस्टर्ड पत्र भेजकर दोहरी नागरिकता पर नौकरी करने वाली शिक्षिका का नेपाली मतदाता पहचान पत्र भेज कर मामले की जांच कराते हुए शिक्षिका पर कानूनी कार्यवाही कि मांग किया है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
धूमधाम से मनाया जा रहा है पंढरपुर में आषाढी एकादशी महोत्सव