Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्रयागराज महाकुंभ: माघी पूर्णिमा स्नान के लिए उमड़ा आस्था का सैलाब, प्रशासन...

प्रयागराज महाकुंभ: माघी पूर्णिमा स्नान के लिए उमड़ा आस्था का सैलाब, प्रशासन ने किए कड़े इंतजाम

प्रयागराज (राष्ट्र की परम्परा)। प्रयागराज में महाकुंभ के अवसर पर माघी पूर्णिमा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम तट पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। प्रशासन ने स्नान पर्व को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इस महत्वपूर्ण स्नान पर्व की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने सुबह 4 बजे से ही स्नान व्यवस्था पर नजर बनाए रखी है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जल पुलिस को भी तैनात किया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। महाकुंभ के इस पावन अवसर पर लाखों श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगाने संगम पहुंचे हैं। प्रशासन की ओर से ट्रैफिक मैनेजमेंट, मेडिकल सुविधाएं और साफ-सफाई को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments