
मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
मुहम्मदाबाद गोहना मऊ कोतवाली क्षेत्र के हालिमाबाद पेट्रोल पंप के पास सोमवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार माँ बेटा सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए, स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद वृद्ध महिला को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर दंगौली गांव निवासी कमलेश चौहान 35 वर्ष एक बाइक पर 55 वर्षीय अपनी माता सुखिया देवी को बैठा कर मोहम्मदाबाद गोहाना आधार अपडेट कराने के लिए आया हुआ था, घर जाते समय हलिमाबाद पेट्रोल पंप पर तेल लेने के बाद जैसे ही रोड पर आया कि अज्ञात वाहन द्वारा पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर लग जाने के बाद बाइक सड़क पर गिर गई जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, और अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने सुखिया देवी को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया वही कमलेश चौहान की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
More Stories
आगामी त्योहारों के मद्देनजर मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान तेज
होली के दृष्टिगत मिठाईयां व अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरुद्ध की गई छापेमारी
चुनाव आयोग ने चुनावी प्रक्रियाओं को मजबूत करने के लिए पार्टी अध्यक्षों व वरिष्ठ नेताओं को किया आमंत्रित