Friday, October 31, 2025
HomeUncategorizedअपर पुलिस अधीक्षक ने थाने का वार्षिक निरीक्षण किया

अपर पुलिस अधीक्षक ने थाने का वार्षिक निरीक्षण किया

लावारिश गाड़ियों की नीलामी का आदेश दिया

कोपागंज/मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
थाने का वार्षिक निरीक्षण सोमवार की शाम अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि ने किया।जिसमे कबाड़ लावारिश पड़ी गाडियों के नीलामी का आदेश दिया, वही नापी कर बाउंड्रीवाल बनवाने का आदेश दिया।रजिस्टरों को खंगाला, रसोई घर,बैरक कक्ष,का निरीक्षण कर कुछ कमियां देख नाराजगी जाहिर किया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम रजिस्टरों को खंगाला वही हिस्ट्रीशीटर,गैंगेस्टर, सहित अन्य के बारे में जानकारी लिया।इसके बाद महिला हेल्प डेस्क में पहुंच फाइलों को खंगाला वही ठीक से कार्य करने को लेकर महिला सिपाहियों को हिदायत दिया।थाने के अंदर बदहाल स्थिति में पड़ी दो पाहिया वाहनों को देखकर नाराजगी जाहिर किया।वही थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि लावारिश और न्यायालय से संबंधित मुकदमे में निस्तारित मामलों में कागजत सही कर उसको जल्द निस्तारित करे। जिससे वाहन स्वामी को सही गाड़ी मिल सके।वही थाना प्रांगण में बन रहे बैरक को लेकर निर्देश दिया कि उसमें लगने वाले सामान अच्छे लगे जिससे कोई शिकायत न मिले नही तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही तय है।एके फोर्टी सेवन हथियार में जो कमियां हैं उसे जल्द ठीक कराएं।एक घंटे उन्होंने थाने का निरीक्षण किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments