
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। नव गठित स्वयंसेवी संस्था ‘पहल एक सोच फाउंडेशन’ बस्ती, ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के प्रति जागरूक करते हुए प्रशिक्षित करेगी।
पहल एक सोच फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रमिला देवी ने बताया कि हमारी संस्था ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के साथ साथ उन्हें सिलाई – कढ़ाई, ब्यूटीशियन, कागज से लिफाफे व अन्य सामान बनाना, बेत के सामान बनना, शहद उत्पादन, आचार बनाने आदि का प्रक्षिक्षण दिला कर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य करेगा।
इस अवसर पर संस्था की सचिव गायत्री देवी, उपाध्यक्ष प्रियंका, कोषाध्यक्ष कमला देवी, सदस्य शाहजहाँ खातून समेत दर्जनों महिलाएं उपस्थित रहीं।
More Stories
अमन और भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं: ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड
होली तथा जुमे के दृष्टिगत डीएम व एसपी ने दिलाया सुरक्षा का एहसास
जिले के एक ही गांव 10 युवाओं को मिली पुलिस की वर्दी