चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कम्हरिया कला का मामला
पीड़ित ने एसपी से मिलकर लगाया न्याय की गुहार
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। चौक थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कम्हरिया कला मे
दबंगों ने लाठी के बल पर पीड़ित के गेहूं की फसल को ट्रैक्टर से जोत लिया। जिसकी शिकायत पीड़ित ने चौक थाने पर पहुंच कर किया लेकिन कोई सुनवाई नही हुआ। पीड़ित ने हार कर पुलिस अधिक्षक से शिकायत दर्ज कराया।
प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम पंचायत कम्हरिया कला निवासी दीनानाथ व सुमेर नाथ पुत्र अम्बिका के आराजी सं०-420 रकवा 0.854 हे. के सह संक्रमणीय भूमि जिसमें प्रार्थी गण का हिस्सा 63 डीसमिल है जिसे गांव के ही ओम नाथ ,अमरनाथ पुत्र चण्डी, विपिन पुत्र अमरनाथ, सूरज व विपुल पुत्रगण ओम नाथ अपने मेसी ट्रैक्टर से पुरानी रंजिश को लेकर दबंगई के बल पर लाठी डंडे के साथ उक्त जमीन पर 14 जनवरी 2025को सभी लोग एकजुट होकर पहुंच गए और गेहूं की खडी़ फसल को जोत कर क्षतिग्रस्त कर दिये।इसको देखकर प्रार्थी गण द्वारा पूछें जाने पर उक्त लोग गोलबंद होकर प्रार्थी गण को जान से मारने की धमकी दिये। जिसकी सूचना थानाध्यक्ष, थाना चौक को दी गयी लेकिन उनके द्वारा उपरोक्त लोगो के प्रभाव में आकर न तो कोई सूचना दर्ज की गयी और न ही कोई कार्यवाही की गयी। जिससे क्षुब्ध होकर पुलिस अधिक्षक के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया। थानाध्यक्ष द्वारा दोनो पक्षों के विरूद्ध 107,116 की कार्यवाही की गयी जबकि मौके पर लेखपाल इत्यादि द्वारा जाकर फोटो लिया गया तथा लोगो का बयान लिया गया।
इस सम्बन्ध मे पुलिस अधिक्षक सोमेन्द्र मीणा बताया कि पीड़ित द्वारा घटना की लिखित तहरीर दिया गया है। मामले कि जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।
More Stories
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश
जिला स्वच्छता एवं दिव्यांगता समिति की बैठक सम्पन्न