
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर आशीष मिश्र के कुशल नेतृत्व में थाना सिकन्दरपुर पुलिस को थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया क्षेत्र ग्राम खरीद मे हुए दोहरे हत्याकाण्ड के अभियुक्त को शनिवार को प्रभारी निरीक्षक विकास चन्द पाण्डेय पुलिस टीम द्वारा फरीद गांव में दोहरे हत्याकांड से संबंधित लोग ,52वर्षीय रामजीत यादव ,45 संतोष यादव निवासीगण ग्राम खरीद सिकन्दरपुर जनपद बलिया को मुखवीर की सूचना पर पकड़ी थाना क्षेत्र के तराजपाली गाँव के बाहर स्थित नहर पुलिया से समय 08.45 बजे गिरफ्तार किया गया तथा वांछित अभियुक्तगण 55 वर्षीय इन्द्रासन यादव , 58 वर्षीय प्रभु निवासीगण ग्राम खरीद थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया तथा अभियुक्ता ,35 वर्षीय सुमन देवी पत्नी सर्वजीत यादव निवासिनी ग्राम खरीद को मुखवीर की सूचना पर खरीद थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया से समय 10.50 बजे गिरफ्तार किया गया जिनके पास से आलाकत्ल बरामद किया गया व विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्यायालय बलिया भेजा गया
More Stories
अमन और भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं: ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड
होली तथा जुमे के दृष्टिगत डीएम व एसपी ने दिलाया सुरक्षा का एहसास
जिले के एक ही गांव 10 युवाओं को मिली पुलिस की वर्दी