Thursday, November 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजानलेवा हमले में घायल द्वारा स्थानीय पुलिस पर मुकदमा नहीं दर्ज करने...

जानलेवा हमले में घायल द्वारा स्थानीय पुलिस पर मुकदमा नहीं दर्ज करने के गंभीर आरोप: एसपी को पत्रक

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
जानकारी के मुताबिक भाटपार रानी तहसील क्षेत्र स्थित बनकटा थाना क्षेत्र के ग्राम कोठा निवासी भीम प्रजापति पुत्र राम आशीष प्रजापति ने अपने ही ग्राम निवासी युवकों पर खुद को मारपीट कर घायल करने के आरोप लगा स्थानीय बनकटा थाने में तहरीर दे कार्यवाही की मांग किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरस्वती पूजा के दौरान पूजा में बजाए गए गानों को लेकर कर वाद विवाद कर गांव के युवकों द्वारा एक युवक को धमकी देने के साथ ही जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया है। इस बात की जानकारी दूरभाष पर पत्रकार से वार्ता के क्रम में देते हुए पीड़ित युवक ने बताया कि स्थानीय पुलिस कार्यवाही के बजाय आरोपित जनों के साथ मिल कर उनके प्रभाव में ही आकर शिथिलता बरत रही है जिससे उसका मुकदमा दर्ज नहीं हो रहा है। युवक के द्वारा यह भी आरोप लगाए गए हैं कि। जान लेवा हमले में मैं घायल हूं। जिसमें मेरे सिर पर गंभीर चोट हैं।फिर भी पुलिस द्वारा मेरा मेडिकल जानबूझ कर नहीं कराया गया है। पुलिस अधीक्षक देवरिया को दिए पत्रक में आरोपित युवकों में सोनू यादव पुत्र विक्रम यादव, मनजीत उर्फ गब्बर यादव पुत्र संजय यादव, सुजीत यादव पुत्र सुभाष यादव, आदि के नाम शामिल हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments