बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद बहराइच के तहसील क्षेत्र पयागपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलरवा मे चल रहे श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के पांचवें दिन अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित संत कुमार पांडे ने कहा कि भगवान असुर शक्तियों का विनाश करने के लिए विभिन्न रूपों में पृथ्वी पर अवतरित होकर धर्म की रक्षा की कथा व्यास ने भगवान के विभिन्न अवतारों का विस्तार पूर्वक वर्णन कर कथा श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया उन्होंने कहा कि मथुरा के राजा उग्रसेन के बड़े पुत्र कंस के अत्याचार व पापाचार पृथ्वी पर जब बढ़ने लगा तो मथुरा कारागार में देव की वसुदेव के सामने नारायण चतुर्भुज रूप में प्रकट होकर दर्शन दिया और पृथ्वी पर पाप को कम करने का देवकी वासुदेव जी के समक्ष वचन दिया फिर बाल रूप धारण किया इसके बाद वसुदेव जी ने नंद के घर पहुंचा दिया। जहां प्रातः होने पर पूरे गांव में बधाई बजने लगी नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल के जयकारे लगने लगे उसके साथ भागवत भगवान की महिमा का भी वर्णन किया और कहां की भागवत का एक भी श्लोक जिस भी जीव के कानों तक पहुंच जाता है तो मानो अमृत की बूंद मिल चुकी। इस अवसर पर भागवत कथा आयोजक बेचूदयाल मिश्रा पप्पू मिश्रा श्यामू रामू चाहत मनोज पंडित सांवली प्रसाद पांडे पंडित राजेंद्र शास्त्री सहित भारी संख्या में भागवत प्रेमी मौजूद रहे।
More Stories
डीएम ने अधिशाषी अभियंता, विद्युत का रोका वेतन
जन्म प्रमाण पत्र के लिए भटकते लोग, बिचौलियों की चांदी
न्यायिक अधिकारी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण