तरकुलवा के भीसवां गांव में सपा ने लगाया पीडीए जन चौपाल
बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। तरकुलवा विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत भीसवां गांव में गुरुवार को समाजवादी पार्टी द्वारा पीडीए जन चौपाल कार्यक्रम आयोजित हुई।कार्यक्रम में वक्ताओं ने भाजपा सरकार की विफलताओं को गिनाते हुए कहा कि भाजपा के जाति और धर्म के नाम पर जनता अब गुमराह नहीं होगी।आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार को मुंहतोड़ जबाव देगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा जिला उपाध्यक्ष डॉ० विवेक पटेल ने पार्टी की नीतियों को लोगों के बीच मजबूती से रखा।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोगों को जाति और धर्म के नाम पर गुमराह करने में लगी हुई है।राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुले मंच से पीडीए का नारा दिया है। यह नारा भाजपा सरकार की तरह जुमला नहीं है। पीडीए झूठ को बेनकाब करने के लिए है।पार्टी ने निश्चय किया है कि प्रदेश में बड़ा परिवर्तन लाना है।और समाज के पिछड़े, दलित,वंचित,शोषित,आदिवासी लोगों के लिए सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़कर उनके मान – सम्मान और हक को दिलाना है। डा आंबेडकर और लोहिया के सपने को साकार तभी किया जा सकता है।जब जनता एकजुट होगी।वही जिला सचिव पिछड़ा प्रकोष्ठ वीरेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों को जनता अब समझ चुकी है। इसलिए हर जाति और मजहब के लोग पीडीए से प्रभावित होकर तेजी से जुड़ रहे हैं।कार्यक्रम का संचालन चंदन गौतम ने किया।इस दौरान हरेंद्र सिंह पटेल,राधेश्याम वर्मा, जय प्रकाश सिंह पटेल,गोविंद पटेल,अंगद पटेल,रामानंद पटेल,भरत वर्मा,रमेश निषाद,महाजन सिंह पटेल,राम क्यास पटेल,रविन्द्र सिंह,अबरार ख़ान,कुशल यादव,श्रीनाथ,रिंकू पटेल आदि मौजूद रहे।
More Stories
टेम्पो पलटने से एक युवक मौत चार हुए घायल
जान हथेली पर रख प्रतिदिन आते जाते हैं सैकड़ों नौनिहाल, जिम्मेदार मौन
पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर मिश्रित पेट्रोल देने वाले गिरोह को पकड़ा, दो गिरफ्तार