July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एसपी विक्रांत वीर ने की गुण्डा एक्ट की कार्यवाही

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से एक और कड़ा कदम उठाया है। सोमवार को भाटपार रानी थाना क्षेत्र के दिस्तौली निवासी अजय यादव पुत्र देवेन्द्र यादव के खिलाफ गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अजय यादव के खिलाफ उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम, 1970 की धारा 3/4 के तहत कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई अपराधियों के मनोबल को तोड़ने और क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से की गई है। अजय यादव के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा संख्या 103/22, धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम एवं धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, थाना भाटपार रानी और गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा संख्या 152/22, धारा 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर अधिनियम, थाना भाटपार रानी में मामला दर्ज है।

You may have missed