February 3, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सुरक्षा की दृष्टि से गांव में तीसरे दिन भी पुलिस और पीएसी के जवान दिखे मुस्तैद

नाबालिग लड़की भगाने व धर्म परिवर्तन विवाद के मामले मे प्रशासनिक जिम्मेदारों का कड़ा पहरा बरकरार

महाराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। परसा मलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पडौ़ली में नाबालिग लड़की को भगा ले जाने और धर्मान्तरण को लेकर बीते शनिवार को पीड़िता के परिजनों द्वारा आरोपी के घर किये गए तोड़फोड़ के मामले में सोमवार को तीसरे दिन भी पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहे। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण उपरोक्त ग्राम पंचायत में पुलिस के उच्चाधिकारी अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं।
बताते चलें कि उपरोक्त थाना क्षेत्र के पड़ौली गांव मे एक हिंदू समुदाय की किशोरी को गांव के ही दो युवक बहला फुसलाकर भगा ले गए है। मामले में किशोरी के पिता ने 29 जनवरी को स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर लड़की की बरामदगी व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग किया था। 30 जनवरी को पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा दर्ज़ कर विधिक कार्यवाही मे लग गई वहीं बीते शनिवार को पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज पीड़ित परिजन उग्र हो गए और दर्जनों की संख्या में एकत्रित होकर एक आरोपी के घर व विद्यालय पर लोगों ने धावा बोलकर आरोपी के विद्यालय मे तोड़- फोड़ करने के साथ साथ परिजनों से हाथापाई भी किए। इस दौरान लोग आरोपी के मां को खींच कर उसे अपने घर ले गए,इसी बीच आरोपी का एक भाई बोलेरो गाड़ी लेकर पीड़ितों के घर पहुंचकर अपनी मां को वह गाड़ी में बैठाकर वहां से भागने लगा। जिसपर पीड़ित पक्ष के लोगों ने गांव मे हंगामा करना शुरू कर दिया। किसी ने घटना की जानकारी क्षेत्राधिकारी नौतनवां को दे दिया था। सूचना मिलते ही मौके पर सीओ नौतनवां जयप्रकाश त्रिपाठी भारी पुलिस बल के साथ गांव मे पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किये। मामला धार्मांतरण एवं दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से पुलिस कप्तान के निर्देश पर परसामलिक, नौतनवां, बरगदवां एवं ठूठीबारी की पुलिस भी मौके पर पहुंचकर किसी तरह मामले को शांत कराया।और शनिवार की शाम को ही गांव में पीएसी की एक प्लाटून को तैनात कर दिया। गया सोमवार की शाम तक किशोरी और आरोपियों की बरामदगी नहीं हो सकी थी। गांव में शांति और सुरक्षा की दृष्टि से
परसामलिक थानाध्यक्ष उमेश कुमार, उप निरीक्षक महेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल वीरेंद्र मौर्या, अनिल यादव सहित पीएसी के प्रभारी हेड कांस्टेबल मोहम्मद सलीम, अमरजीत कुमार सिंह, मंजीत कुमार गुप्ता, शैलेश कुमार यादव सहित आदि मौजूद रहें।