July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ई रिक्शा पलट जाने से मां बेटी घायल


बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
रेवती बलिया मार्ग पर स्थित बैरिया थाना क्षेत्र के दलपतिपुर में शनिवार को ई रिक्शा पलट जाने से मां बेटी घायल हो गई। दोनों को इलाज के लिए ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य सोनबरसा पहुंचाया।
चिंता देवी (35) पत्नी रामकुमार निवासी रेवती अपनी सात वर्षीय पुत्री प्रीति के साथ ई-रिक्शा से रेवती से लालगंज रिश्तेदारी में जा रही थी। दलपतपुर के निकट उनका ई-रिक्शा असंतुलित होकर पलट गया। हादसे में मां बेटी बुरी तरह घायल हो गई। लोगों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया। वही फोन से दुर्घटना की सूचना घायल महिला के परिजनों को दी।