
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
विद्युत विभाग के एसडीओ हल्दी कार्यालय पर नहीं बैठने के कारण एक मुश्त समाधान योजना के लाभ से वंचित क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं ने हल्दी-सोनवानी मार्ग के तिराहे पर विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसडीओ सहित विद्युत विभाग के कर्मचारियों का पुतला फूंका-पुतला दहन से पूर्व विद्युत उपभोक्ताओं ने एसडीओ द्वारा समस्याओं का निराकरण नहीं करने तथा उनके हल्दी स्थित विद्युत कार्यालय पर नहीं बैठने से एक मुश्त समाधान योजना का लाभ नहीं मिलने व उनके द्वारा बिल संशोधन नहीं किए जाने तथा संशोधन के लिए लाचार महिलाओं व वृद्धों को बार-बार बलिया तथा विद्युत उपकेंद्र दुबहर पर बुलाने से नाराज हो जाम कर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।पुतला दहन के बाद विद्युत उपभोक्ताओं ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर एसडीओ हल्दी कार्यालय पर नहीं बैठते है तो हमलोग जिला कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।इस मौके पर अधिवक्ता विद्याशरण चौबे उर्फ धन्नू,आजाद भोला पांडेय,विनोद सिंह,अनूप सिंह,आर्यन पांडेय,छोटू उपाध्याय ,अप्पू,अंकित,सत्यम दुबे सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस