February 3, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सड़क हादसे में एक की मौत

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। घुघली थाना क्षेत्र के पिपरा ब्राह्मण उर्फ बारी गांव के लाला टोला निवासी राजेश यादव पुत्र रामआसरे यादव की बीती रात गांव में करीब 9 बजे बाइक की ठोकर से मृत्यु हो गई। मृतक राजेश के पिता रामआसरे यादव ने घुघली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा अपने घर से पुराने घर पर सड़क किनारे के अपने साइड से पैदल जा रहा था। इसी बीच इंदर पुर की ओर से तेज गति से आ रहे बाइक UP 56-E 4327 पर सवार सुनील यादव पुत्र मदन यादव निवासी ग्राम अमसहीं पीछे से ठोकर मार दिया। इस घटना में बारी गांव निवासी राजेश यादव बुरी तरह से घायल हो गया।वही स्थानीय लोग बाइक चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया सूचना पाकर मौके पर पहुंचे स्वजनों द्वारा राजेश को सीएचसी परतावल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। इस मामले में घुघली पुलिस ने मृतक के पिता रामआसरे यादव ने प्रार्थना पत्र पर बाइक चलाने और घटना के जिम्मेदार बाइक चालक सुनील यादव के विरुद्ध दुर्घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।