बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
नगरा ब्लाक क्षेत्र में अवर्षण के कारण खरीफ फसल के बर्बाद होने से किसानों में भारी चिंता व्याप्त है। इस संबंध में बैंक शाखाओं प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल बीमा लेने वाले किसानों ने बैंक शाखाओं के प्रबंधकों को पत्र भेजकर फसल बर्बादी का बीमा कवर करने की मांग की है। इस संबंध में नगरा निवासी कृषक ओमप्रकाश वर्मा ने यूनियन बैंक शाखा नगरा के प्रबंधक को पत्र प्रेषित कर बताया है कि अवर्षण के कारण उनकी धान की फसल सूखकर बर्बाद हो गयी। जिस फसल पर उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बैंक शाखा से बीमा भी लिया था। उन्होंने बैंक प्रबंधन से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कवर करते हुये फसल की क्षतिपूर्ति राशि उपलब्ध कराने की मांग की है। इसी प्रकार खनवर नवादा गांव निवासी अनिल कुमार सिंह व शकुंतला सिंह ने यूनियन बैंक शाखा खारी को पत्र भेज कर बताया है कि उन्होंने अलग अलग धान की खेती के लिए बैंक शाखा से फसल ऋण लिया था और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बैंक से बीमा भी कराया था। किंतु पर्याप्त वरसात न होने के कारण उनकी धान की फसल सुख कर बर्बाद हो गई है। ऐसे बैंक प्रबंधन बीमा कवर का लाभ देते हुए बैंक शाखा से लिए गए ऋण को बीमा कम्पनी से समायोजित कराये।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती