July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सामूहिक विवाह का हुआ आयोजन 80 जोड़ों के हाथ हुए पीले

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। पयागपुर में सामूहिक विवाह महोत्सव में बजी शहनाई तहसील परिसर में 80 जोड़ों के हाथ हुए पीले इस अवसर पर विधायक सुभाष त्रिपाठी के साथ उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने दांपत्य जीवन को सुखमय बनाए रखने के लिए वैदिक पूजन में शामिल होकर सामूहिक विवाह महोत्सव का शुभारंभ कराय मुख्य अतिथि के रूप में आए विधायक सुभाष त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सामूहिक विवाह का आयोजन करती है इस विवाह में जो भी व्यक्ति इच्छुक हो वह रजिस्ट्रेशन करा के विवाह कर सकता है। सरकार प्रति जोड़े को प्रोत्साहन के रूप में 51 हजार रुपए वह जरूरत का सामान उपलब्ध कराती है! जिससे गरीब परिवार के लोगों का जीवन यापन हो सके यही सरकार की मंशा है। मुख्य अतिथि ने यह भी कहा की विवाह जीवन काल में एक ही बार होता है।रिश्ते बनने के बाद दोनों में बड़ा ही अगाध प्रेम होना चाहिए। सरकार की भी यही मसा है कि आपस में प्रेम कभी टूटे ना। उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया की 80 जोड़ों के सामूहिक विवाह की तैयारी की गई थी जिसमें बैठने के साथ खाने पीने का भी उचित प्रबंध किया गया है। सामूहिक विवाह महोत्सव में मंगल गीत से पूरा पांडाल गूंज रहा था। वहीं दूर-दराज से आये वैदिक विद्वानों की तरफ से पूरा पंडाल वैदिक मत्रों से गुलजार रहा। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी दीपेंद्र पांडे खंड विकास अधिकारी हुजूरपुर अनुभव श्रीवास्तव विभिन्न विभाग के अधिकारी के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार पांडे तहसीलदार मुकेश कुमार यादव कपीश सिंह छोटू त्रिपाठी तथा सभी ग्राम के प्रधान व सचिव मौजूद रहे।