Friday, December 26, 2025
HomeUncategorizedकन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

मिशन शक्ति विशेष अभियान फेस – 5.0 के अंतर्गत गुरुवार को जिलाधिकारी के निर्देशानुसार एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की अध्यक्षता में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन जिला महिला अस्पताल में आयोजित किया गया । जिसके अंतर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी मोo मुमताज और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉo सुमिता सिन्हा के द्वारा 25 नवजात बालिकाओं एवं माताओं द्वारा केक काटकर उन्हें बेबी किट, डायपर, बेबी कपड़ा,बेबी कम्बल, मिष्ठान, सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया काउंसलर श्रीमती पूजा सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला, स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन को विस्तार से बताया गया, साथ ही वन स्टाप सेंटर तथा चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली एवं वहां प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ में 18वर्ष से कम उम्र के बालक बालिकाओं के साथ हों रही यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत करने, अपनी बात खुलकर रखने के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उनके अधिकारों के बारे में बताया गया। सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090 की जानकारी भी प्रदान की गई। दहेज प्रथा को समाप्त करने, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने ,बाल श्रम को रोकने, के लिए सभी को जागरूक किया । इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी मोo मुमताज तथा वन स्टॉप सेंटर से केंद्र प्रशासक प्रिया सिंह,नीलम शुक्ला,बैजंतीमाला,हर्षवर्धन,रंजना,मनोज तथा आदि लोग उपस्थित रही |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments