July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गोष्ठी का हुआ आयोजन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर संत विनोबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं कर्मचारियों द्वारा महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. अर्जुन मिश्र ने कहा कि “गांधी एक व्यक्ति के रूप में भले ही हमारे बीच न हों, लेकिन उनके विचार सदैव जीवित रहेंगे। उनके चिंतन में ऐसे गहन तत्व समाहित हैं, जो भारत के सही स्वरूप को प्रस्तुत करते हैं। गांधी के प्रति लोगों का झुकाव उनके जीवनकाल से लेकर आज तक बना हुआ है। वे अहिंसा को एक ऐसा अस्त्र मानते थे, जिसका प्रयोग केवल सच्चे बहादुर ही कर सकते हैं।” कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो. वाचस्पति द्विवेदी, प्रो. अरविंद कुमार, डॉ. भूपेश मणि, डॉ. विवेक मिश्र, डॉ. तूलिका पांडेय, डॉ. मंतोष मौर्य, डॉ. सुजीत कुमार, डॉ. निखिल कुमार, डॉ. प्रियंका राय, डॉ. अभिनव चौबे, डॉ. प्रदीप दीक्षित, डॉ. अवनीश राव, डॉ. उर्वशी पचेरिया, डॉ. मनोज यादव, श्रीप्रकाश मिश्र, सत्येंद्र पांडेय, मनोज सहित कई शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।