March 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बैठक कर गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिए जाने की अपील की गई

मथुरा (राष्ट्र की परम्परा)। राष्ट्रीय गौ रक्षक सेना ने मथुरा स्थित कार्यालय पर बैठक कर राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेन्द्र पहलवान ने सरकार से गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा देने की अपील की । इस दौरान शैलेन्द्र पहलवान ने कहा कि हमारी गौ माता को राष्ट्र माता घोषित किया जाए। नहीं तो कार्यकर्ता जेल भरो आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने यह प्रण किया कि जबतक गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा नही मिल जाता तबतक हम लोग नंगे पैर चलेंगे। पहलवान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि एक माँ जो अपने बच्चे को 6 महीने दूध पिलाती है और वही हमारी गौ माता हम सभी लोगो को जिंदगी भर दूध पिलाती हैं। बैठक में सरकार से अपील करते हुए कहा है कि हमारी माता को राष्ट्र माता घोषित किया जाए । जिससे गो तस्करी और गौ हत्या पर पूरी तरह विराम लगे, बूचड़ खाना पर भी प्रतिबन्ध लगना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ से मांग करते हुए कहा की आप भी एक गौ रक्षक है, गौ माता को अपनी माता से बढ़कर मानते हैं, आपको हम सभी गौ रक्षकों की मांगों पर गंभीरता से विचार करना होगा ।