Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसाधन सहकारी समिति ली0 हरैया-बरहज के कार्यालय पर धूम धाम से मनाया...

साधन सहकारी समिति ली0 हरैया-बरहज के कार्यालय पर धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवश

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)जनपद के “साधन सहकारी समिति लि. हरैया बरहज” के कार्यालय पर झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमे अध्यक्ष राधेश्याम जायसवाल ने झंडा फहराया और राष्ट्र गान प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुरुआत किया । इस मौके पर अप्रणेश तिवारी लिपिक ने मुख्य अतिथि का माल्यापण कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी देशवासियों को 76 वें गणतंत्र दिवस कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आज का दिन हम सभी लोगों के लिए खास है क्यों कि आज के दिन ही संविधान को लागू किया गया था और हमारा भारत देश गणतंत्र हुआ था।जो आज 75 वर्ष पुरे हो गए।

साधन सहकारी समिति लि. हरैया-बरहज पर झंडारोहण करते-राधेश्याम जायसवाल एवम अप्रणेश तिवारी

सबसे पहले मैं उन देश के महान नेताओं एवं स्वतंत्रता सेनानियों को सलाम और श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने अपने जीवन इस देश के लिए बलिदान कर दिया ताकि हम एक आजाद संप्रभुत्व व लोकतांत्रिक राष्ट्र में रह सके।इन लोगों ने देश के आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। इसके अलावा मैं जवान सैनिकों को भी नमन करता हूं जो सीमाओं पर परिवार से दूर रह कर मुश्किल परिस्थितियों में हिन्दुस्तान की सुरक्षा में डटे हुए हैं जिनकी बहादुरी और सतर्कता के बल पर आज हम अपने आपको इस देश मे सुरक्षति महसूस करते है। साथ आप सभी को यह बताना चाहता हु की हम उन प्रभावशाली उपलब्धियों को प्राप्त नहीं कर सकते थे जो हमने आजादी के बाद हासिल कर ली है साथ ही अध्यक्ष जी ने अपने संबोधन में कहा कि समिति पर कभी भी खाद और बीज की कमी नहीं होती है और भविष्य में कमी नहीं होने दी जाएगी।
इस अवसर पर अनिल कुमार सिंह ( पूर्व सचिव), अप्रणेश तिवारी ( लिपिक) ,गंगाधर मिश्र, भागीरथी मल्ल, दुर्गेश सिंह, सुरेन्द्र सिंह, रुदल प्रसाद प्रमोद कुमार सिंह, अखिलेश मिश्र, विनोद कुमार मिश्र, कौशल प्रसाद, प्रवीण कुमार शर्मा,व्यास मिश्र, खुशी प्रसाद,रामपुकार साहनी एवं राजनरायन सिंह आदि लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments